नूरपुर में अजय महाजन को मिल रहा युवा वर्ग का विशेष समर्थन

Ajay Mahajan is getting special support of youth in Nurpur
अजय महाजन ने बेरोजगारी और शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किए।

नूरपुरः मंगलवार को धनेटी पंचायत में नुक्कड़ सभा के दौरान अनेकों समर्थकों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा। चुनाव तारीख नज़दीक आने के साथ-साथ अजय महाजन के बढ़ते समर्थन को कांग्रेस पार्टी के लिए अहम आशीर्वाद बताया। नुक्कड़ सभा के दौरान पंचायत की महिलाओं ने अजय महाजन की जीत के लिए एक खास पहाड़ी गाना भी प्रस्तुत किया जिसके द्वारा उन्होंने बेरोजगारी और शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किए।

अजय महाजन चुनाव प्रचार के चलते लगातार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने बरंडा और ग्योरा पंचायत में नुक्कड़ सभा में भारी समर्थन बटोरा। गौरतलब है की सभी पंचायत सभाओं में युवा वर्ग बहुत ही गर्मजोशी से अजय महाजन के समर्थन में उतर रहा है। साथ ही अपने जनसंबोधन में महाजन ने पार्टी द्वारा दिये हुए वादों पर कहा कि वह घर और बाहर काम करने वाली महिलाओं के कंधों पर पड़े बोझ को समझते हैं।

उन्होंने कहा कि इसीलिए कांग्रेस हर महिला को 1500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देना चाहती है। यह शहर घर लक्ष्मी योजना के तहत होगी। महाजन ने कहा कि इसके अलावा, कांग्रेस हर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के चार स्कूल बनाना चाहती है और मादक पदार्थ की समस्या से लड़ना चाहती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र महंगाई जैसे मुद्दों का समाधान करने में विफल रहा है और बदले में लोगों को अधिक कारणों से परेशान किया है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से आजादी मांग रही है और आप कहते हैं, जीएसटी और ज्यादा टैक्स लीजिए।

यह भी पढ़ेंः जब आशा कुमारी ने खुद ही रुकवाए ‘मुख्यमंत्री आशा कुमारी’ नाम के नारे…

प्रेस के सवालों को संबोधित करते हुए अजय महाजन ने भाजपा की धमकियों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा टिप्पणियां और धमकियां उनके रवैय्ये को दर्शाता है जिसने नूरपुर में राजनीति को एक निचले स्तर पे ला के रख दिया है और भाजपा की तरफ से धमकियां उनके गुंडागर्दी की पुष्टि भी करती है।

अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नूरपुर की जनता के आशीर्वाद और समर्थन पर पूरा भरोसा है जबकि भाजपा के घमंड का जवाब जनता चुनाव के दिन देगी। उन्होंने नूरपुर में विकास के उद्देश्य को सबसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि विकास के नए पढ़ाव को सफल करने के लिए कांग्रेस पार्टी डट के खड़ी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।