डलहौजी गुरुद्वारा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक प्रकाश उत्सव

Guru Nanak Prakash Utsav celebrated with great pomp at Dalhousie Gurdwara
Guru Nanak Prakash Utsav celebrated with great pomp at Dalhousie Gurdwara

बनीखेतः सिंह सभा सदर बाजार डलहौजी में गुरु नानक प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारे के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया की आज से 11 दिन पहले प्रभात फेरी आरंभ कर दी गई थी जैसे कि गुरु नानक नाम लेणा भक्तों ने अपने घरों में चाय लंगर प्रसाद के रूप में संगतो के चरण और निशान साहिब अपने घरों में बुलाकर पवित्र करवाया।

यह भी पढ़ेंः शारीरिक रूप से अक्षम अनुपस्थित मतदाताओं के 4,660 पोस्टल बैलेट मत किए प्राप्त: आदित्य नेगी

उन्होंने कहा कि डलहौजी में मंदिर और गुरुद्वारा एक ही सांझी दीवार पर बने हुए हैं, जो कि एक हिंदू सिख एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार हिंदू, सिख मिलकर मनाते हैं।

3 दिन पहले अखंड पाठ साहिब का पाठ आरंभ कर दिया गया था। जिसका कि आज भोग डाला गया। गुरुद्वारा में आई हुई संगतों को शब्द कीर्तन द्वारा गायन कर निहाल किया गया और बाद में गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।