कृषि विश्वविद्यालय का छात्र सर्बिया में करेगा देश का प्रतिनिधित्व

Agricultural University student will represent the country in Serbia
कृषि विश्वविद्यालय का छात्र सर्बिया में करेगा देश का प्रतिनिधित्व

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर विद्यार्थी अजय सिंधु को 65 किलोग्राम वर्ग वरिष्ठ पुरुष फ्रीस्टाइल नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण ने पड़ोसी राज्य हरियाणा के हिसार में किया था।

यह खबर पढ़ेंः एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति द्वारा फिटकरी निगलने से हुई मौत, मामला दर्ज

स्वर्ण पदक जीतने के बाद अजय सिंधु ने कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी से मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्बिया में होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा।

कुलपति प्रो.एच.के. चौधरी ने विद्यार्थी अजय सिंधु को सर्बिया में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अपनी अगली प्रतियोगिताओं के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दी।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।