मैहरे सेन भगत सभा की मौजूदा मंदिर कमेटी पर सेन समाज सभा ने किए सवालिया निशान खड़े

Sen Samaj Sabha raised questions on the existing temple committee of Maihre Sen Bhagat Sabha
सेन समाज के सदस्यों ने उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा ज्ञापन
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

मैहरे की सेन भगत सभा की मौजूदा मंदिर कमेटी पर सेन समाज सभा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। वीरवार को सेन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल कौंडल की अध्यक्षता में सेन समाज के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर उपायुक्त हमीरपुर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। मदनलाल कौंडल ने उपायुक्त हमीरपुर से जल्द इस मामले की जांच करने की मांग की है। सेन समाज के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें : पत्रकारों ने एसडीम नालागढ़ को BBN क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत

सेन समाज के सदस्य मदन कौंडल ने सेन भक्त सभा मैहरे मंदिर कमेटी के प्रधान पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान ने जो मंदिर कमेटी का गठन किया है। उस कमेटी में अपने रिश्तेदारों को तिरजीह दी है जो कि संवैधानिक नहीं है। उन्होंने कहा कि सेन समाज के लोगों को बिना पूछे ही कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में करीब 60 से 70 लोगों को पद दिए गए हैं। जो कि संवैधानिक नहीं है। सेन समाज के लोगों ने मांग की है कि मैहरे की सेन भक्त सभा के मंदिर कमेटी के चुनावों को रद्द किया जाए।

सेन समाज भक्त सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन कौंडल ने बताया कि सेन भक्त सभा मैहरे के प्रधान पर चुनाव में हेराफेरी के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि प्रधान ने सेन समाज के लोगों को विश्वास में ना लेकर घर बैठे ही 60 से 70 लोगों की कमेटी का गठन किया है। मदन कौंडल ने कहा की इसकी शिकायत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से की थी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की थी कि इसकी जांच की जानी चाहिए। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त हमीरपुर को जांच करने के आदेश दिए थे और ये जांच के आदेश उपायुक्त हमीरपुर को प्राप्त हो चुके हैं।

इस अवसर पर सेन समाज सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल कौंडल, अजय पटियाल, रमेश चंद, महेश चंद, धनीराम जसवाल, करमचंद चंदेल, जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र डोगरा, बबली, नीरज जसवाल, प्रकाश चंद भारद्वाज, देशराज भारद्वाज, जोगिंदर सिंह व अन्य सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।