हमीरपुर में जिला की आशा वर्करों को दिया जा रहा घरेलू हिंसा से संबंधित प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ कार्यालय में घरेलू हिंसा से संबधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जिला भर की 25 के करीब आशा वर्कर प्रशिक्षण ग्रहण कर रही हैं। यह तमाम आशा वर्कर घरेलू हिंसा से संबंधित प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं को इसके बारे में जागरुक करेंगी औ
उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगी। स्वास्थ्य विभाग आशा वर्करों को महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, बेटे और बेटियों में असमानता इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दे रहा है कि किस तरह महिलाएं समाज में आए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं।

यह खबर पढ़ेंः SDM और DSP कांगड़ा ने स्कूल बसों में किया रोड सेफ्टी नियमों का निरीक्षणः SDM कांगड़ा

घरेलू हिंसा से ग्रस्त महिलाओं की किस तरह से मदद की जानी है व हिंसा के क्या दुष्परिणाम होते हैं। इनके बारे में जानकारी देना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। सीएमओ हमीरपुर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि घरेलू हिंसा का शिकार महिलाएं समाज के डर से या तो चुपचाप इसे सहन करती हैं या फिर हिंसा से तंग आकर आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने पर मजबूर होती हैं।

ऐसे नाजुक समय में हिंसा का शिकार महिलाओं की किस तरह से सहायता की जा सकती है, इसके बारे में भी आशा वर्करों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि कोई भी महिला घरेलू हिंसा का शिकार आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर न हो।

हमीरपुर में चल रहे घरेलू हिंसा से संबंधित प्रशिक्षण शिविर में जिला की उन आशा वर्करों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो या तो कोविड काल में प्रशिक्षण से वंचित रही हैं या फिर कोरोना काल के बाद नई नियुक्तियां हुई हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।