महाराष्ट्र की नंदिनी बनी नेशनल चैंपियन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

सीनियर महिला नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की निवासी नंदिनी ने 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। यह चैंपियनशिप ताजनगरी में हुई। उन्होने दिल्ली की ममता रानी को हराया। नंदिनी ने बताया कि वह जब चार वर्ष की थी तब से नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं। उन्होने कहा कि अपनी जिन्दगी का पहला पदक ही स्वर्ण पदक जीता है। उन्होने कहा कि अब एशियन गेम्स के लिए लखनऊ में होने वाले कैंप में भाग लेंगी। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने कोच और मां को दिया

 आइए नंदिनी के बारे में जाने..

नंदिनी कर्नाटक स्थित कोल्हापुर के गांव मुरगुड़ की निवासी हैं। जब वह केवल सात वर्ष की थीं, तभी उनके पिता बाजीराव की मृत्यु हो गई थी।उनकी मां सरिता ने बेटी के पहलवान बनने के सपने को पूरा करने के लिए लोगों के खेतों में काम करना शुरु किया। नंदिनी कोच डीएस लोके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

विपरीत परिस्तिथियां और नंदिनी का हौंसला 

सिर पर पिता का साया नहीं, घर में पैसों की कमी;परिस्तिथियां चाहे कैसी भी हों,नंदिनी ने हिम्मत नहीं छोड़ी। बेटी के सपने को पूरा करने के लिए मां ने घरों व खेतों में काम किया। कोच ने आठ-नौ वर्षों तक लगातार प्रशिक्षण और अभ्यास से नंदिनी को हर परिस्तिथि से लड़ने के काबिल बना दिया।