नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयारः प्रतिभा सिंह

नगर निगम चुनाव में आवेदन की आज अंतिम तारीख

Congress fully prepared for municipal elections: Pratibha Singh

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला नगर निगम चुनावों के लिए सरगर्मियां (enthusiasts) तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे। आज आवेदन का आखिरी दिन था, दोपहर तक टिकट के चाहवानों के 200 से ज्यादा आवेदन आ चुके है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। निगम चुनावों में प्राप्त आवेदनों में सशक्त उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रतिभा सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश करने के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब छँटनी प्रक्रिया के बाद सशक्त उम्मीदवारों, युवा और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव एक साल देरी से हो रहे हैं। जिसके पीछे भाजपा की राजनीतिक मंशा (political intent) रही है लेकिन अब जब चुनाव हो रहे हैं तो कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। जिस तरह शिमला में जनता ने कांग्रेस पार्टी को आपार जन समर्थन दिया है उन्हे पूरी उम्मीद है कि नगर निगम चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से आयेगी।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा बनेगी पर्यटन राजधानीः CM सुक्खू

नगर निगम शिमला के लिए 13, 17 व 18 अप्रैल को सुबह 11:00 से शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल को रखी गई है। नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 2 मई को होगा। चुनावी प्रक्रिया (electoral process) 6 मई को पूरी हो जाएगी। मतों की गणना 4 मई को होगी। चुनाव में 34 वार्डों में 86 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। शहर में कुल 149 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।