अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन का गिरोह

Illegal mining gang caught in special drive against illegal mining
अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन का गिरोह

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
सोलन जिला (Solan) की बद्दी पुलिस द्वारा अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बरोटीवाला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामलाल के नेतृत्व में बालद खंड में अवैध खनन कर रहे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार बरोटीवाला पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि बालद खंड में अवैध रूप से ट्रैक्टरों पर खनन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः तिरंगे के आगे पाकिस्तान का झंडा लगाकर किया देश का अपमान

जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएचओ बरोटीवाला ने टीम का गठन कर शनिवार दोपहर बालद खंड में दबिश दी, तो वहां पर अवैध रूप से माइनिंग कर रहे पांच ट्रैक्टरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया और आगामी कारवाई के लिए थाने भेज दिए गए।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला श्याम लाल ने बताया कि लंबे समय से बालद खंड में अवैध माइनिंग की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर आज कारवाई करते हुए 5 ट्रैक्टर बालद खड से पकड़े हैं। वहीं एक ट्रैक्टर और टिप्पर का भी चालान किया गया हैं। जिनसे 50 हजार का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से अवैध माइनिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।