लखदाता पीर बाबा छिंज मेला रहा सोनू पहलवान के नाम

Lakhdata Peer Baba Chhinj fair named after Sonu wrestler
लखदाता पीर बाबा छिंज मेला रहा सोनू पहलवान के नाम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कल लदवाड़ा में हुए लखदाता पीर बाबा छिंज मेला का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। जिसमें शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि का मेला कमेटी प्रधान अमर सिंह सहित सभी सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

विधायक पठानिया को छिंज मेला कमेटी प्रधान सहित सभी सदस्यों ने पग पहनाकर ओर शाल से सम्मानित किया। इस मेले में हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाए। बड़ी माली का मुकाबला सोनू पहलवान और अमृत पाल पहलवान के बीच हुआ। बड़ी माली का मुकाबला सोनू पहलवान ने जीता। जिसमें विजेता सोनू पहलवान को 17 हजार व अमृतपाल पहलवान उपविजेता को 14 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया।

छोटी माली में विजेता पम्मा पहलवान को 12 हजार व उपविजेता लक्की पहलवान को 9 हजार रुपए देकर मुख्यातिथि व मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने छिंज मेला कमेटी एवं सभी सदस्य एव स्थानीय पंचायतों की जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मेले हमारी पुरानी संस्कृति के प्रतीक है, जिससे मेल मिलाप बढ़ता है। उन्होने कहा कि तीन महीनों में विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए करोडों के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गयी है, जल्द ही काम शुरू किए जाएंगे। जिससे वक्त पर काम पूरे हो और जनता को सुविधा मिलना शुरू हो जाये।

यह भी पढ़ेंः अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन का गिरोह

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में जनता के कार्य जातपात से हट कर किये जायेंगे। किसानों के लिए विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि मंत्री एव पशुपालन विभाग के मंत्री प्रोफेसर चौधरी चन्द्र कुमार के आशीर्वाद से अनाज मंडी, सब्जी मंडी ,ओबीसी भवन जल्द ही बनाया जाएगा।

शाहपुर की जनता के लिए मैं हमेशा ऋणी रहूँगा ओर सेवा करता रहूंगा। जो जिम्मेदारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे सौंपी है, उसको मैं ईमानदारी से निभाउंगा। अपनी सैलरी से एक लाख गरीब जनता की बेटियों के विवाह एवं गरीब जनता के बीमारी के लिए जो संस्था बनाई जाएगी, उसमें सबसे पहले अनुदान मेरा होगा। उन्होने कहा कि मेलों के दौरान ही पूर्व में मेलों के आयोजन ही मनोरंजन का साधन होता था।

उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 11 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधान कमेटी कैप्टन अमर सिंह, उपप्रधान देश राज बागी, उपप्रधान कमेटी अश्वनी कुमार, उपप्रधान कमेटी राकेश कुमार, सचिव कमेटी योगराज चड्डा, कोषाध्यक्ष कमेटी सूबेदार रमेश चंद, किशोरी लाल कडाकू, चंदू लाल कडाकू, पंजाब सिंह मास्टर, करतार चंद, करमचंद, सुभाष चंद, हरबंस लाल, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, प्रकाश चंद, विपन कुमार, अशोक कुमार एवं सभी सदस्य आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।