पुलिस द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पकड़ी लाखों रूपयों की देसी व अंग्रेजी शराब

Country and English liquor worth lakhs of rupees caught by police during surgical strike
पुलिस द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पकड़ी लाखों रूपयों की देसी व अंग्रेजी शराब

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में अवैध तौर पर शराब का कारोबार करने वाले एक होटल पर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike) करते हुए लाखों मिलीलीटर देसी व अंग्रेजी शराब आज बरामद की है। थाना नूरपुर प्रभारी नूरपुर सुरेंद्र सिंह धीमान के नेतृत्व में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर राजा का बाग़ में स्थित एक निजी होटल में दबिश देकर पुलिस ने लाखों मिलीलीटर देसी व अंग्रेजी अवैध रूप से शराब रखने का मामला दर्ज किया है।

इस संबन्ध में पुलिस ने आरोपित विक्रांत सिंह पुत्र दिलशेर सिंह निवासी राजा का बाग तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त होटल में अवैध तौर पर शराब रखने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ेंः अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन का गिरोह

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने होटल संचालक विक्रांत से तलाशी के दौरान परिसर में देसी शराब मार्का संतरा 11000 मिलीलीटर तथा 27000 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू बरामद की गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया इस सम्बंध में थाना नूरपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।