बारिश और सूखे की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा दे सरकारः वीरेंद्र कंवर

Government should give compensation to the farmers who are suffering due to rain and drought: Virendra Kanwar
बारिश और सूखे की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा दे सरकारः वीरेंद्र कंवर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
पिछले दिनों प्रदेश में हुई बे-मौसमी बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश के किसानों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। पहले सूखे के कारण और फिर बेमौसमी बरसात ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किसानों के हुए नुकसान के लिए सरकार से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

पूर्व मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की अनदेखी कर रही है और अभी तक मौसम की मार झेल रहे किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा का दम भरते हुए सत्ता पर काबिज हुई थी परंतु उनकी मुश्किलों को समझने में नाकाम रही है।

यह भी पढ़ेंः अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन का गिरोह

वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अभी तक सरकार द्वारा फसलों को हुए नुकसान का जायजा तक नहीं लिया गया है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द एक सर्वे करवाकर किसानों के नुकसान का आंकलन करवाया जाना चाहिए और उन्हें हुए नुकसान का उचित मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश भाजपा हिमाचल प्रदेश के किसानों के साथ हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने राज्य के किसानों को आश्वस्त किया है कि उनके हर विषय को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।