14 दिनों से भूख हड़ताल पर रैकेट बैंक़ाइज़र हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के कर्मचारी

भूख प्यास से हालत ख़राब होने पर कई कर्मचारी पुलिस ने पहुंचाए अस्पताल

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

मामला बद्दी स्थित रैकेट बैंक़ाइज़र हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड का है जहां कंपनी के ओनर ने रैकेट कंपनी को किसी दूसरी कंपनी एचएफएल को कर्मचारियों समेत बेच दिया वहीं कर्मचारियों का कहना है कि एचएफएल कंपनी का अपना खुदका कोई प्रोडक्ट नहीं है जो प्रोडक्ट रैकेट कंपनी में था उससे ही कंपनी चला रहे है कंपनी कर्मचारियों के अनुसार उन सब को अपना भविष्य अंधकार में दिखायी दे रहा है इसलिए कर्मचारी भूख हड़ताल करके पिछले 14 दिनों से काम कर रहे है और आज जब कर्मचारियों ने पानी पीना भी छोड़ दिया तो कई कर्मचारियों की हालत काफ़ी ख़राब हो गई और उन्हें पुलिस के जरिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर शिव शंकर के जयकारों से गुंजेगी बैजनाथ घाटी

कर्मचारियों का कहना है की रैकेट कंपनी को चलाने में सब ने अपना खून पसीना भहाया है इसलिए दूसरी कंपनी में स्थानांतरित करने से पहले उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाये ताकि उनका भविष्य बन सके उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायत पत्र लेबर ऑफिसर को भी दिया है परंतु रैकेट कंपनी मैनेजमेंट हर बार बात करने से कतरा रही है अगर किसी भी कर्मचारी की हालत ख़राब होती है तो सारी ज़िम्मेवारी रैकेट कंपनी की होगी। गौर रहे कि कर्मचारी पिछले 14 दिनों से बिना कुछ खाए कंपनी में काम कर रहे है परंतु उनकी सुनवाई करने कोई नहीं आया। वहीं, पर ज़ब कम्पनी प्रबंधक से बात करनी चाही तो उन्हीने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।