नूरपुर अस्पताल में हो रहे नि:शुल्क जटिल हड्डियों के ऑपरेशन

Free complicated bone operations being done in Noorpur Hospital
नूरपुर अस्पताल में हो रहे नि:शुल्क जटिल हड्डियों के ऑपरेशन

नूरपुरः नूरपुर के सिविल हस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी द्वारा गत 10 महीने में करीब 70 से ज्यादा जटिल हड्डियों के ऑपरेशन करके मरीजों को राहत प्रदान की है। कार्तिक सैनी ने इस दौरान लगभग 15 कूल्हा प्रत्यारोपण और 10 के करीब घुटना प्रत्यारोपण सहित कई अन्य गंभीर मरीजों के की टूटी हुई हड्डियों को ठीक किया है।

चंबा के सुंडला की बिमला 60 वर्ष, व नूरपुर के रिना गांव की रिना कि स्वर्णा देवी 50 वर्ष, प्रत्येक के दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण एक साथ किया गया। दोनों मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर चल रहे है। उल्लेखनीय है कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में इस तरह के ऑपरेशन का खर्चा 8 से 10 लाख रुपए आता है।

यह भी पढेंः धूमधाम से मनाया डीवाए पाटिल इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह

। वही नूरपुर के सरकारी अस्पताल में उक्त ऑपरेशन हिम केयर कार्ड, प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड के जरिए पूर्ण रूप से निःशुल्क किए गए । डॉक्टर कार्तिक ने बताया कि इस तरह के जटिल ऑपरेशन हिमाचल के कुछ एक मेडिकल कॉलेजों में जैसे कि टांडा मेडिकल, आईजीएमसी शिमला आदि में होते है, जबकि सिविल अस्पतालों में हिमाचल में केवल यह सुविधा नूरपुर में मिल रही है।

वहीं नूरपुर अस्पताल में कार्यरमेडिकल सुपरडेंट डॉक्टर सुशील शर्मा ने कहा कि नूरपुर में इस तरह की सुविधा प्रधानमंत्री व हिम केयर कार्ड के जरिए निःशुल्क मिल रही है जिसे लोगों का फायदा उठाना चाहिए। उन्हांने कहा कि अगर किसी मरीज को कोई समस्या है वही इधर उधर जाने की वजाये मेरे पास सीधे आऐ।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।