आईजीएमसी में स्थापित होगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण सेन्टर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सरकार आईजीएमसी में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण सेंटर स्थापित करेगी जिससे अपने शरीर का हिसा खो चुके लोगों को कुछ मदद मिल सके। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शिमला में 4 दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के शुभारंभ के मौके पर कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और देश दुनियां मे बहुत से ऐसे लोग है जिनके साथ कोई हादसा हो जाता है और वे स्वस्थ होने के बाद उनका शरीर का अंग क्षतिग्रस्त हो जाता है।ओर वे लोग अपने जीवन को कठिन परिस्थितियों में पाते है। शारीरिक रूप के साथ मानसिक रूप से भी वे परेशान होते है।

दिव्याग सहायता समिति जो कि जयपुर से शिमला कैम्प लगाने पहुँचे है जो शिमला के बाद जिला कांगड़ा, मंडी में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विचार कर रहे हैं कि जल्दी ही कुछ लोगों को इसके लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा जाए और जो भी सामान चाहिए होगा वो सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही आने वाले समय में आईजीएमसी में एक स्थान चयनित करके कृत्रिम अंग लगाने की सुविधा प्रदान करेंगे ताकि ऐसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जाए। वन्ही मुख्यमंत्री ने पुलिस की मांगों को लेकर कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। वह शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचे थे उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की है जिस पर विचार हो रहा है। वन्ही ओमिकरोन के बढ़ते मामलों पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की तैयारियां पूरी है। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है बावजूद इसके सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।