विश्व एड्स दिवस पर कॉलेज में कार्यक्रम का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ज्ञान ज्योती बीएड कॉलेज राजोल में बुधवार काे विश्व एड्स दिवस बडे़ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सलोगन लिखकर एड्स का चिन्ह बनाकर नाटक करके एड्स से बचने की जानकारी दी। साथ ही छात्रों ने एड्स के ऊपर भाषण प्रस्तुतियां भी दीं। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी के साथ पुरा शिक्षण विभाग मौजूद रहा। इस कार्यक्रम मे मुख्यातिथी के रूप में मौटीवेशनल स्पीकर आकाश गौतम ने शिरकत की।

यह भी देखें : सोलन में तेंदुओं की दहशत से सहमे ग्रामीण, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..

नाटक के जरिये छात्र-छात्राओं ने एड्स कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। यह जानकारी प्रदान की एड्स न तो छुने से, हाथ ही मिलाने से और न ही गले लगने से फैलता है। इसके बारे मे खुलकर बात की जानी चाहए। यह सब जानकारी नाटक के जरिए दी गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर विरेंद्र चाैधरी और मुख्यातिथी के रूप आए मौटीवेशनल स्पीकर आकाश गौतम द्वारा भी एड्स को रोकने व उससे कैसे बचा जा सकता है और पूरी जानकारी देने लेने तथा जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।