आयुर्वेदिक अस्पताल में शुरू हुआ मरीजों का आना

शुभम सूद। बैजनाथ

राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र पपरोला में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर में मरीजों का आना शुरू हो गया है। जिला और आयुर्वेदिक प्रशासन द्वारा दिन रात मेहनत करके बनाए गए इस डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में सोमवार सुबह पहला मरीज पहुंचा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पपरोला सेंटर को फिलहाल 50 बिस्तरों के साथ शुरू किया जा रहा है और जल्द ही यहां पर 50 अन्य बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस संस्थान में फिलहाल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले कम संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा और नए मरीजों के साथ-साथ बैजनाथ क्षेत्र के आसपास के मरीजों को भी अन्य सेंटर से यहां पर भेजने की व्यवस्था शुरू किए जाने की योजना है। कार्यकारी उपमंडल अधिकारी धर्मेश रामोतरा ने बताया कि संस्थान में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं और वे अपनी तरफ से यहां पर मरीजों को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।

यहां पर कार्यरत स्टॉफ़ और आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए समाजसेवी संस्था अन्नपूर्णा सोसायटी के द्वारा तीनों समय का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा और उस भोजन को यहीं नजदीक ही बनाया जाएगा, जिससे सभी को गर्म भोजन उपलब्ध हो पाएगा। चिकित्सा संस्थान के मेडिकल सुपरडेंट डॉक्टर कुलदीप बरवाल ने बताया की चिकित्सा संस्थान के नए भवन में इस सेंटर को शुरू किया गया है और संस्थान में चलने वाली ओपीडी को पहले की तरह ही सुचारू रूप से चलाया जाएगा और यहां पर भी समसत सुविधाएं दी जाएंगी।