शुककर खड्ड में बेखाैफ खनन कर रहे माफिया

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर में खनन माफिया बेलगाम हो गया है। सरेआम दिन के उजाले में मुख्य सड़क के किनारे कई ट्रेक्टर एक साथ खनन सामग्री ट्रैक्टरों में भरते देखे जा सकते हैं। मामला घोड़ी धबीरी क्षेत्र का है, जहां एक लंबे पुल के नीचे बाकायदा रेत, बजरी को अलग करने के लिए बड़ी-बड़ी जालियां भी लगाई गई हैं। सुबह शाम इस स्थान पर कई ट्रैक्टर खड़े रहते हैं, जिन्हें भरने के लिए प्रवासी मजदूरों का सहारा लिया जाता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि मुख्य सड़क के किनारे इन तरह की गैरकानूनी कार्यवाही की जाती है, लेकिन इन लोगों में न तो पुलिस का कोई ख़ौफ़ है और न ही खनन विभाग का।

ये हाल तब है, जब पूरे प्रदेश में खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। सारा देश कोरोना से लड़ रहा है, लेकिन कुछ लोग इस आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं। खनन विभाग का ये लचर रवैया लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। स्थानीय लोग कई बार खनन पर आपत्ति जता चुके हैं। क्योंकि क्षेत्र का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है और इससे पुल को भी खतरा हो सकता है।

लोगों का कहना है कि हालांकि पुलिस विभाग लगातार खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए चालान भी करता है, लेकिन फिर भी ये सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा। इस संदर्भ में जिला खनन अधिकारी हरविंदर सिंह का कहना है कि अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए विभाग शीघ्र ही छापेमारी करेगा।