चिट्टे से मुक्त करने के लिए युवाओं को खुद बढ़ाना होगा कदमः अशोक रतन

चिट्टे से मुक्त करने के लिए युवाओं को खुद बढ़ाना होगा कदमः अशोक रतन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
’रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा’ की मासिक मीटिंग, जसूर में हुई। जिसमें एस.पी. नूरपुर अशोक रतन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। एसपी अशोक ने सभा के सदस्यों को नशे पर प्रहार करने हेतु जागरूक किया व उनके साथ इस विषय पर आये हुए युवाओं के साथ खुल के बातचीत की।

यह भी पढ़ें : 1 किलो 100 ग्राम चिट्टा में पकडे आरोपियों को भेजा 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर

अशोक रत्न ने युवाओं से आग्रह किया कि नूरपुर क्षेत्र को चिट्टे से मुक्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति चिट्टे को बेचता है। उसकी जानकारी के लिए जल्द ही नूरपुर पुलिस जल्द ही एक व्हाट्सएप नम्बर जारी करेगा। जिसमें जागरूक नागरिक इस संदर्भ में जानकारी शेयर कर सकेंगे व उनकी पहचान गुप्त रहेगी।
इस मौके पर जनकल्याण सभा द्वारा ग्योरा यूथ क्लब को स्पोर्ट्स किट, परगना यूथ क्लब को क्रिकेट व बास्केटबॉल किट और खेरियां यूथ क्लब को एक जिम का आबंटन किया। इस मौके पर जसूर पंचायत के उपप्रधान शशि शर्मा, ओपीएस रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजीव, परषोतम शर्मा, राहुल, अंकित वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।