नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी के रणबीर सिहं निक्का की जीत

रणबीर सिहं निक्का की 18752 वोटों से जीत

BJP's Ranbir Singh Nikka wins in Noorpur Assembly Constituency
English नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी के रणबीर सिहं निक्का की जीत

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

कांगडा जिले की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी के रणबीर सिहं निक्का की 18752 वोटों से जीत। यह जानकारी नूरपुर में तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल भारदवाज ने देते हुए कहा कि नूरपुर मे भाजपा कैंडीडेट रणबीर सिहं निक्का को विजयी घोषित किया गया है। भाजपा कैंडीडेट रणबीर सिहं निक्का ने इस जीत का ताज नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद वताया है। मोदी के नाम पर वोट लेकर नूरपुर को दूसरी बार कांग्रेस मुक्त किया है।

नूरपुर विधान सभा हल्के मे निक्का ने भाजपा की इस ऐताहिसक जीत को मतदाताओं का आभार जताते हुुए कहा कि नूरपुर की जनता का प्यार व सहयोग से उन्होंने पहली वार विधायक बनने का मौका दिया। मुझे भी इस भव्य जीत का पता नहीं था। इस विधान सभा चुनाव मे भाजपा की ऐताहिसक जीत में निक्का ने कांग्रेस के फील्ड मारशल सत महाजन का भी रिकोर्ड तोड दिया। 2012 में नूरपुर विधान सभा हल्के मे भाजपा कैंडीडेट को रूप मे चुनाव लडा था। जिसमें निक्का की जमानत जब्त हो गयी थी।

यह भी पढेंः पंजाब के लुधियाना में हुआ बम धमाका,एक की मौत

निक्का ने अपनी इस जीत पर सभी नूरपुर हल्के वासियों का आभार जताया है, और कहा कि लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है। मैं इसमें अच्छा उतरने का प्रयास कंरुगा। पार्टी के सभी कार्यकर्तायों का निक्का ने आभार जताते हुुए कहा कि सवको साथ लेकर नूरपुर का विकास करवाया जायेगा क्याकि नूरपुर के मतदाताओं ने नुरपुर मे राजनीती का नया चेहरा दे दिया है। जीत के तुरंत बाद निक्का नूरपुर के ऐताहिसक बजराज स्वामी मंदिर मे आर्शीवाद लेने झलूस की शक्ल में पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के कैंडीडेट अजय महाजन ने इस मौके पर कहा कि जनता का फैसला उन्होंने स्वीकार किया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।