सुधीर शर्मा ने वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में नवाजे मेधावी

Sudhir Sharma awarded the meritorious in the annual prize distribution program

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा ने आज सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी एवम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लेकर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह में पहुंचे विधायक सुधीर शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालय दाड़ी और राजकीय विद्यालय पासु दोनो ही शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः 14 दिनों से भूख हड़ताल पर रैकेट बैंक़ाइज़र हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के कर्मचारी

उन्होंने स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा रखी गईं मांगों को मानते हुए दाड़ी स्कूल में एक बड़ा हाल बनाने तथा विद्यार्थियों की सुविधा हेतु शौचालय निर्माण करवाने की बात कही। पासू स्कूल में उन्होंने प्रधानाचार्य तथा स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल हेतु अतिरिक्त भवन की मांग को स्वीकार करते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अपनी और से सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दोनो स्कूलों में 21000-21000 हजार की राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी, स्कूल प्रधानाचार्य, पंचायतों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।