मारुति कार के चारों टायर ले उड़े शातिर चोर, मामला दर्ज

मारुति कार के चारों टायर ले उड़े शातिर चोर, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। गोहर
नेहरा स्थित गणई पंचायत (Ganayi Panchayat) के भदरौण गाँव में रात को कार के चारों टायरों को चोर ले उड़े। चोरी का पता तब चला जब सुबह नरेश कुमार अपनी मारुति कार से अपने काम पर जाने लगा। जैसे है नरेश कुमार अपनी गाड़ी के पास पहुँचा तो कार देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि कार से चारों टायर गायब पाए गए हैं।

चोरी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। टायर चोरी की खबर फैलने से पास लगते नाओग्रावँ गांव में पिछले कल देर रात्रि इंद्र देव जो कि मिस्त्री का कार्य करते है अपने घर से बाहर शौच करने निकले थे कि देखा कुछ युवक टायर सहित उनके घर के बाहर से गुजर रहे थे। जब उनको पूछा कि ये टायर किसके हैं, तो नवयुवकों ने मौका देख वहां से फरार हो गए और दो टायरों को वहीं छोड़ गए बाकी दो टायर भी वहीं पास लगते नाले से बरामद हुए।

यह भी पढ़ेंः अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया अवैध खनन का गिरोह

इसकी सूचना नरेश कुमार ने थाना गोहर को दी। गोहर पुलिस ने भी मौका किया कि कार के चारों टायर गायब है। ग्रामीणों ने बताया कि टायर चोर पास लगते स्थानीय युवकों पर संदेह जताया गया है व पुलिस की पैनी निगाह इन युवकों पर है। उल्लेखनीय है कि टायर चोरी के मामले चैलचौक क्षेत्र के आसपास होना आम बात हो गई है।

इससे पहले भी गोहर थाने में टायर चोरी के मामले दर्ज है लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है गौर रहे कि अभी दो दिन पूर्व भी इसी पंचायत के नेहरा गाँव से 10 लाख के जेवरात चोरी हुए है। जिसका गोहर पुलिस अभी तक सुराग नही ढूंढ पाई है। थाना प्रभारी गोहर निर्मल सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि की है व छानबीन की जा रही है। मारुति कार के चारों टायर मिलने से नरेश कुमार के चेहरे पर लोटी रौनक।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।