ज्वाला मां के मन्दिर में चढ़ा 21 किलो की चांदी का छत्र

21 kg silver umbrella offered in Jwala Maa's temple
ज्वाला मां के मन्दिर में चढ़ा 21 किलो की चांदी का छत्र

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
हिमाचल के जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज रविवार को दिल्ली के एक श्रद्धालु ने अपनी बेटी की मनोकामना पूरी होने पर मां के दर पर 21 किलो की चांदी का छत्र चढ़ाया है। दिल्ली के श्रद्धालु दविन्द्र भल्ला ने बताया कि उनकी बेटी की मुराद पूरी हुई है इसलिए वे सभी परिवार सहित माता ज्वाला के दरबार 21 किलो के चांदी के छत्र चढ़ाने आये हैं।

उनकी बेटी प्रिया ने बताया कि उनकी मनोकामना माता ज्वाला देवी ने पूरी कर दी है और उन्होंने मन्नत मांगी थी कि मुराद पूरी होने पर 21 किलो की चांदी का छत्र चढ़ाएंगे इसलिए आज माता रानी के दरबार आये है और छत्र की भेंट लाये हैं। छत्र चढ़ाने के बाद मन्दिर माता के जयकारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ेंः मारुति कार के चारों टायर ले उड़े शातिर चोर, मामला दर्ज


तो वहीं मन्दिर के पुजारी संदीप शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं की विधिवत पूजा अर्चना करवाई और माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया। वित्त एवं लेखा अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के एक श्रद्धालु ने आज रविवार को 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया है। माता ज्वाला इनकी सभी मनोकामना पूर्ण करें और जिन खजानों से यह धन दान आ रहा है उन्हें भरपूर रखे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।