दिल्ली में 20 वर्षीय युवती को कार ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गए चार किलोमीटर

Car hits 20-year-old girl in Delhi, drags her for four kilometers
दिल्ली में 20 वर्षीय युवती को कार ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गए चार किलोमीटर

उज्जचल हिमाचल। डेस्क
दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं अब इस दिल दहला देने वाले मामले का एक सीसीटीवी फूटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बलेनो कार के पहियो के बीच एक लड़की फंसी हुई है और कार उसे घसीटते हुए ले जा रही है। बता दें कि सीसीटीवी 3 बजकर 34 मिनट का है। नए सीसीटीवी फुटेज में मारुति बलेनो कार दिल्ली के कंझावला रोड के लाडपुर गांव में एक सड़क पर यू-टर्न लेते हुए दिख रही है।

जहां प्रत्यक्षदर्शी दीपक दहिया हलवाई की दुकान चलाते हैं। चश्मदीद दीपक ने बताया था कि गाड़ी आगे जाकर यूटर्न लेकर आई थी। वहीं शव वाहन के नीचे साफ देखा जा सकता है। चश्मदीद ने बताया था कि आरोपी अपने वाहन में फंसी लड़की के शव को 18 से 20 किलोमीटर तक घसीटते रहे और यह करीब डेढ़ घंटे तक चला।

वहीं अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है। इस दिल दहला देने वाले मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।