महाशिवरात्रि पर्व पर शिव शंकर की जय-जयकार से गूंजा जिला सोलन

District Solan echoed with the praise of Shiv Shankar on Mahashivratri festival
सोलन जिला में हर्षोउल्लास के साथ मनाया शिवरात्रि पर्व
उज्जवल हिमाचल। सोलन

शिवरात्री का पावन पर्व सोलन जिला में भी धार्मिक भावना व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिला सोलन के एशिया के सबसे ऊंचे जटोली मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भोलेनाथ की दूध, जल, बेलपत्र, भांग धतूरे से विधिवत पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : शिव चलोटू मंदिर का किया जाएगा सौंदर्यीकरण: केवल सिंह पठानिया

वहीं अर्की स्थित लुटरू महादेव सहित सभी शिवालयों में भक्त भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। शिवभक्तों ने बताया कि उन्होंने शिवरात्री पर उपवास रखा है व जटोली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की ताकि उनके जीवन में खुशियों के रंग खिले रहे। उन्होंने कहा की दूध, जल इत्यादी से भोलेनाथ को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है।

संवाददाता: अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।