हिमाचलः भाजपा के संपर्क से समर्थन अभियान का हिमाचल में धर्मशाला से हुआ आगाज

विश्व ने माना पीएम की योजनाओं का लोहा, विश्व नेता बने मोदीः डॉ. अनिल

हिमाचलः भाजपा के संपर्क से समर्थन अभियान का हिमाचल में धर्मशाला से हुआ आगाज

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल जैन, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर, विधायक पवन काजल, पूर्व मंत्री सरवीण चौधरी की मौजूदगी में धर्मशाला में संपर्क से समर्थन अभियान का आगाज किया गया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के कार्यों को लेकर संपर्क से समर्थन का आगाज देशभर सहित प्रदेश में धर्मशाला से हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में देश में विकास को लेकर चहुंमुखी विकास हुआ है।

उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनियाभर में देश का मान-सम्मान बढ़ने की बात कही। साल 2014 के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के नेता के रूप में जाना जा रहा है। डॉ अनिल जैन ने कहा कि एनडीए की केंद्र सरकार ने नौ साल के कार्यकाल का आगाज ही गरीबों के कल्याण से किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है, कार्रवाई करो एसपी मैम

इसमें पीएम ने जनधन योजना के तहत 28 करोड़ खाते खुलवाये गये। अब देश में विभिन्न योजनाओं पर खर्च होने वाली तमाम योजनाओं में पारदर्शिता आई है, 100 रुपये में से 100 रुपये ही आम लोगों तक पहुंचते हैं। अब 85 पैसे बिचौलिए नहीं खाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान दुनियाभर में पहचाना जाता है।

12 करोड़ परिवारों के टॉयलट बनाए गए, सोशल सिक्योरिटी में 12 रुपये बीमा में 18 करोड़ लोग जुड़े हैं, स्वास्थ्य में आयुष्मान भारत में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को पांच लाख का मुफ्त ईलाज, जन आरोग्य योजना में तीन हजार केंद्र खुले सहित कई योजनाओं से गरीब कल्याण पर काम हुआ है। मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था को स्टेबल रखकर आगे बढ़ाने का कार्य किया। कोविड में लड़ाई लड़ने में कम संसाधनों से जीत हासिल की, 80 करोड़ लोगों को अन्न दिया जा रहा है।

इस मौके पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नौ साल केंद्र में भाजपा ने पूरे किये हैं, अब दशक में पहुंचने वाले हैं। भाजपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत अपने देश के विकास में आगे बढ़ने समेत विश्वभर में भारत का मान बढ़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। जयराम ने कहा कि एक माह तक जनसंपर्क का कार्यक्रम भाजपा की ओर से चलाया गया है।

संपर्क से समर्थन अभियान के तहत समाज में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे, साथ ही सुझाव भी लेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्व के पांच वर्ष में भी भाजपा सरकार ने कई कार्य केंद्र की मदद से किये। जिसमें अटल टनल, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में 69 हजार करोड़ व मंडी में 28 हजार करोड़, हिमाचल को एम्स की सौगात मिली।

शिमला-धर्मशाला रोपवे, मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्ग ड्रग फार्मा, वंदे मातरम ट्रेन हिमाचल के ऊना में चौथी चली, चम्बा में तीन हजार करोड़ के पीएमजीएसवाई की सौगात, पहाड़ी राज्य में कनेक्टिविटी में बड़े सुधार, इसमें गगल से नौ फ्लाइट, विस्तारीकरण पर काम हुआ है, मंडी में एयरपोर्ट का कार्य, फोरलेन हिमाचल में मिला।

साथ ही पीएम मोदी लगातार हिमाचल पहुंचे है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इंटरनेशनल पर्यटन डेस्टिनेशन में फोरलेन अहम भूमिका निभाएगा। नौ हजार करोड़ के उदघाटन के लिए पीएम को निमंत्रण भेजा है। मटौर-शिमला, पठानकोट-मंडी, परमाणु-सोलन सहित कई कामों के कार्य तेज गति से चल रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।