हिमाचलः गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने पहुंचकर किए मां चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के दर्शन

Himachal: Ganapati Satchidananda Swamiji reached and visited Maa Chamunda Nandikeshwar Dham
हिमाचलः गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने पहुंचकर किए मां चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के दर्शन

उज्जवल हिमाचल। योल
श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर (Shree Chamunda Nadikeshwar Dham Temple) में सोमवार को दत्ता पीठम मैसूर के स्वामी परम पूज्य गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने आज अपने शिष्यों के साथ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम माता मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। उनकी पूजा पुजारी राकेश श्रोत्री और शिव मंदिर पुजारी बॉबी गोस्वामी ने करवाई।
चामुंडा मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत पदर पंचायत के स्थानीय लोगों के साथ उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने किया। पुजारी राकेश सरोत्री ने उन्हें माताजी की चुनरी और पुजारी बॉबी गोस्वामी ने उन्हें माता जी की फोटो भेंट की। पुजारी बॉबी गोस्वामी ने उन्हे श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम की इतिहास की विस्तृत जानकारी भी उन्हें बताई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलःऐतिहासिक चौधरियां दा खूह माता के मन्दिर में किया गया भगवती जागरण का आयोजन

उन्होंने अपने स्वप्न के बारे में बताया कि उन्हें माताजी ने स्वप्न में कहा कि मैं दही और चावल खाना चाहती हूं। इसलिए वह आज श्री चामुंडा माता मंदिर में माता जी को दही और चावल का भोग लगाने के लिए विशेष रूप से अपने शिष्यों के साथ यहां आए हैं।

उन्होंने पूजा और माता जी को भोग लगाने के उपरांत बताया कि वह यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से और मंदिर की साफ सफाई और व्यवस्था से बहुत प्रसन्न है।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।