हाई कोर्ट के जज व कमिश्नर एसएस गुलेरिया मां चामुंडा के दरबार हुए नतमस्तक

नरेश धीमान। चामुंडा

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में चौथे और पांचवें नवरात्र के दिन हिमाचल प्रदेश के गरली प्रागपुर के रहने वाले पटना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सुबह 8:00 श्री चामुंडा मंदिर पहुंचे। मां चामुंडा की विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत सुबह होने वाली आरती में भाग लिया। उसके बाद नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में भी विधिवत पूजा-अर्चना की उनकी पूजा पुजारी कुलदीप गोस्वामी और बॉबी गोस्वामी ने करवाई। वहीं, संस्कृत महाविद्यालय के प्रिंसिपल हरीश शर्मा व ओम प्रकाश ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाने के उपरान्त मां की चुनरी भेंट की व मां चामुंडा की प्रतिमा भेंट की।

मुख्य न्यायधीश संजय करोल जी का कहना है कि मां चामुंडा की आरती का श्रावण कर मन तृप्त हो गया, जब भी मां चामुंडा बुलाती है, तो वह मां के दरबार में हाजरी लगाने अपने परिवार सहित आते रहते हैं। वहीं, 11 बजे कांगड़ा कमिश्नर एसएस गुलेरिया ने भी अपने परिवार सहित मां चामुंडा देवी मंदिर में और नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई। मां चामुंडा की विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत यज्ञशाला में भी पूजा-अर्चना की। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा, हरीश शर्मा व न्यासी मनु सूद ने मां चामुंडा की चुनरी व प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया।