हिमाचल सरकार ने ट्रक ऑपरेटरों की दी बढ़ी राहत, गुड्स टैक्स बढ़ोतरी का फैसला लिया वापिस

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ

हिमाचल सरकार द्वारा ट्रकों के गुड्स टैक्स मैं बढ़ोतरी के आदेशों के बाद ट्रांसपोर्टरों में बढ़ रहे रोष को देखते हुए  गई गुडज टैक्स  में छूट देने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है यह बात आज नालागढ में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी तथा नालागढ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने एक प्रैस वार्ता में कही। बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2021में वाहनो के टैक्स संबंधित कार्यों का काम एक विभाग को देने के फैसले के बाद ट्रांस्पोर्ट विभाग द्वारा गुडज टैक्स बढाने से क्षेत्र के ट्रक आपरेटरो में खासा रोष देखने को मिला था ।
भाजपा के दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी तथा नालागढ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि आबकारी विभाग से गाडियों का टैक्स ट्रांसपोर्ट विभाग के पास जाने पर ट्रांस्पोर्ट विभाग ने टैक्स में इजाफा कर दिया था जबकि कोरोना काल मे ट्रांस्पोर्ट कार्य से जुड़े लोगों को यह भार सहना सम्भव नहीं था ।
उन्होंने बताया कि तान्या ट्रक ऑपरेटरों में रोज के बाद जब उनके द्वारा इस बारे में हिमाचल केे मुख्य मन्त्री से उनके  जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के ध्यान में ला  दिया गया था जिस पर उन्होने ग्यारह तारीख को इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों के साथ वार्ता करने के लिए शिमला बुलाया था । जिसके बाद मुख्य मन्त्री ने समस्या को सुनने के बाद इस बारे में तुरन्त विभाग के अधिकारियो को आदेश दे दिए हैं कि बढाए हुए टैक्स को तुरन्त प्रभाव से कम कर दिया जाए । जिसके लिए भाजपा के दोनो नेताओ ने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया कि जिन्हेाने इस समस्या से आपरेटरों को राहत प्रदान की ।
वहीं दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता जी ने ट्रक युनियन को 25 सालो तक सेवाएं प्रदान की उनका परिवार इस युनियन के लिए दूसरे पदो से ज्यादा अहमियत देता है परन्तु अफसोस होता है जब कुछ लोग इस युनियन को तोडने के लिए हथकंडे अपनाते हैं । उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि ट्रक युनियन को तोडने के प्रयास करने वालो तथा उधोगपतियो व युनियन के बीच मतभेद पैदा करने वालो को लोग माफ नही करेंगे । उन्होने कहा कि हमारे लिए ट्रक आपरेटर पहले है बाकि पद बाद में हैं ।
इस अवसर पर लधु उधोग भारती के अध्यक्ष हरबन्स पटियाल पूर्व बीडीसी अध्यक्ष गुरबक्श चौधरी तथा नालागढ भाजपा के सचिव मनोहर ठाकुर भी मौजूद रहे ।