हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक में फैसला : कक्षाओं में प्रमोट हुए बच्चों को अभी उसी कक्षा का सिलेबस दोहराया जाए , जाने कैसे रहेगी स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की एक वर्चुअल बैठक राज्य प्रधान नरेश महाजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें संघ के 115 अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश एफ-ए-1 के तहत विद्यार्थियों के मूल्यांकन को लेकर चर्चा एहम रही। वहीं सर्वसम्मति से संघ ने निर्णय लिया गया कि अभी विद्यार्थियों के लिए एफ-ए-1 का मूल्यांकन ना करवाया जाएं। नया सत्र 2021-22 शुरू हुए एक महीने का ही समय हुआ है जिसमें शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर पदोन्नत हुए विद्यार्थियों को एक महीने तक पूरे प्रदेश के अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा पास की गई कक्षाओं का ही पाठ्यक्रम दोहराने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को उनके द्वारा पास की गई कक्षाओं की दोहराई हर घर पाठशाला,गूगल मीट,जूम मीट,वीडियो,ऑडियो द्वारा, अपने द्वारा तैयार की गई सामग्री तथा और अन्य माध्यमों से करवा रहे थे। अब एक महीने बाद शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश की सभी पाठशालाएं अपने स्तर पर एफ-ए-1 का मूल्यांकन मई के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण करने और 30 मई तक उन विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंको को ई-संवाद ऐप पर ऑनलाइन करने का फरमान जारी कर दिया है।
नरेश महाजन ने कहा कि विभाग ने सभी अध्यापक विभाग द्वारा जारी किए गए लर्निंग आउटकम्स को मध्य नजर रखते हुए उन विद्यार्थियों के लिए अपने-अपने विषय संबंधित विषय वस्तु तैयार करने और विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए विभाग ने एफ-ए-1 का पाठ्यक्रम भी लिखित में निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जारी किया गया पाठ्यक्रम सभी विद्यार्थियों द्वारा इस वर्ष की अध्यनरत कक्षा का है। विडंबना इस बात की है कि पढ़ाई तो विद्यार्थी ने दोहराई के रूप में अपनी उत्तीर्ण कक्षा यानी की पिछली कक्षा की ग्रहण की। लेकिन अभी तक उसने नए सत्र की कक्षा एक शब्द भी नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने पिछली कक्षा का ही पाठ्यक्रम केवल मात्र दोहराया है। लेकिन उसका मूल्यांकन नई कक्षा के आधार पर किया जा रहा है।
इस कारण विद्यार्थी का मूल्यांकन में कहीं भी खरा नहीं उतर पाएगा। इसको लेकर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ शिक्षा विभाग से यह मांग करता है कि विद्यार्थियों के लिए निर्धारित किया एफ-ए-1 का मूल्यांकन कोविड महामारी को देखते हुए जून 14 से करवाया जाए या अगर अभी करवाना ही है तो जो इन विद्यार्थियों ने अभी एक महीने की पढ़ाई में ग्रहण की है उस पाठ्यक्रम से लिया जाए। अगर विभाग जून में एफ-ए-1 का मूल्यांकन करवाता है तो विद्यार्थी और अध्यापक अपने इस सत्र के पाठ्यक्रम का पठन-पाठन पूर्ण कर लेंगे और विद्यार्थी भी अपना सही मूल्यांकन करवा सकेंगे।