हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला मंडी के प्रधान अश्विनी गुलेरिया ने अपने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है जिसमें देवराज शर्मा महासचिव, राजकुमार वित्त सचिव, दिलीप ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान, सत्य प्रकाश शर्मा मुख्य संरक्षक, गेवराम, प्रदीप कुमार, जोगिंदर सिंह चंदेल व मनोहर अनमोल को संरक्षक, वासुदेव, श्यामलाल, सुनील कटोच, विद्यासागर राव, ताराचंद, व दिनेश कुमार को उप प्रधान, हीरा सिंह कौशल, अनिल कुमार, चंपा कुमारी को सहायक वित्त सचिव, जगदीश चंद, टेक चंद ठाकुर व सुनील कुमार को सचिव मुख्यालय, कमल किशोर को चेयरमैन एक्शन कमेटी, जगत सिंह राव, कृष्ण बनियाल, धर्मपाल, राजेंद्र कुमार को वाइस चेयरमैन एक्शन कमेटी, नानक चंद शर्मा को मुख्य सलाहकार, दिनेश ठाकुर, प्रेमपाल, सुरेश, सुरेंद्र शर्मा व सपना पटियाल को सलाहकार, मनीष को मुख्य संगठन सचिव, प्रेम लाल शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, नंदलाल व सोहनलाल को संगठन सचिव, हेमराज, नवीन कुमार, दीनानाथ व चंद्रेश कुमार को संयुक्त सचिव, डॉ. राकेश कुमार शर्मा को प्रवक्ता व मुख्य प्रेस सचिव, सुनील कुमार ओम प्रकाश वर्मा व राजकुमार को प्रेस सचिव, मान सिंह को मुख्य लेखाकार, करण शर्मा व ललित कुमार को लेखाकार घनश्याम ठाकुर, लोकेश, दिनेश शर्मा को प्रचार सचिव जसवीर चंदेल व मनोज ठाकुर को सहायक सचिव सुरेंद्र जम्वाल, चंद्रशेखर व राजेश कुमार को सदस्य एक्शन कमेटी, भारती बहल को अध्यक्ष महिला विंग, कला वर्मा श्रेष्ठा गौतम, शकुंतला,दुर्गा देवी व रीना ठाकुर को वाइस चेयरमैन महिला विंग, लीला देवी को सचिव महिला विंग, नीलम, चंपा राणा, इंदिरा कुमारी, मीनाक्षी, सरस्वती देवी, रिंपी राघवा, रमा शर्मा, गीता देवी, मधु कुमारी सुनीता शर्मा, स्वाति चंदेल, पूनम राठौर, हर्ष लता, रश्मि सोनी व अनीता देवी को सदस्य महिला विंग, अनिल कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, अनूप गुप्ता, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, डी नेगी, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, संजय राणा, योगराज शर्मा, दयाराम, धर्मपाल, शेर सिंह को कार्यकारी परिषद के सदस्य नियुक्त किया गया इसके साथ ही 22 शिक्षा खंडों की कमान भी सौंपी गई।