भाषण प्रतियोगिता में वत्सल पुरी प्रथम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विश्व भर में बनाए जा रहे हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर एंजेल पब्लिक स्कूल ने इस सप्ताह को हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत पहले दिन स्कूल के बच्चों को हमारी मातृभाषा हिंदी के सम्मान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा सुंदर छायाचित्र बनाए गए और हिंदी के सम्मान में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से रोचक जानकारियां भी प्रदान की।

स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते आज कल स्कूल बंद हैं, तो बच्चे ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से घर में बैठे-बैठे इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें स्कूल के अध्यापकों के द्वारा हिंदी के सम्मान में काफी कुछ बताया गया है। इसके अंतर्गत आज ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें जिसमें कक्षा सात की ललिता प्रथम रही और कक्षा 7 की मन्नत और कक्षा आठवीं की प्रियांशी तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में वत्सल पुरी प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर प्रज्ञा, औरव तीसरे स्थान पर यशविन्न बंसल रहे।

उन्होंने आगे बताया कि स्कूल खुलने के बाद इन बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें हिंदी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करना चाहिए और किसी बड़े मंच पर हमें हिंदी को बोलते हुए संकोच नहीं महसूस नहीं करना चाहिए और हमें अपने दफ्तर के कार्य और अपने सिग्नेचर को भी को भी हिंदी में ही करना चाहिए। जिससे हम हिंदी को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिला पाएंगे।