हिमाचल सरकार अपनाएगी इलेक्ट्रिक पॉलिसी

परिवहन विभाग और एचआरटीसी खुद करेगा पहल

Himachal government will adopt electric policy
उप मुख्यमंत्री ने खुद लिया आज इलैक्ट्रिक गाड़ी का ट्रायल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

परिवहन को घाटे से उभारने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के मकसद से हिमाचल सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देगी। इसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज सचिवालय में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रायल लेकर कर दी है और ट्रांसपोर्ट विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे खुद इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया आज इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रही है और हिमाचल सरकार भी इलेक्ट्रिक पॉलिसी लाकर इसे अपनाने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Hello! मैं तुहाडा रिश्तेदार बोलदां! पंजाब में शख्स को आई अनजान नंबर से कॉल,लगी लाखों की चपत

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी साढ़े 13 सौ करोड़ के घाटे में चल रहा है। घाटे को कैसे कम किया जाए इसको लेकर सरकार नए इनसिएटिव लेने जा रही है। सरकार की प्राथमिकता हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहन बड़े स्तर पर लागू करने की है। इसकी शुरुआत परिवहन विभाग से की जाएगी।

अगले कुछ दिनों में परिवहन विभाग कुछ वाहनों की खरीद भी करेगा। एचआरटीसी में भी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी। इलैक्ट्रिक पॉलिसी को लेकर ड्राफ्ट केबिनेट में भी लाया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।