हिमाचलः आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री के दो वाहनो को राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

Himachal: Governor flags off two vehicles of relief material for disaster affected areas
हिमाचलः आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री के दो वाहनो को राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते दिनों भारी बारिश से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए है। इन लोगो की मदद के लिए रेड क्रॉस आगे आया है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजी जा रही है।

रेड क्रॉस द्वारा शिमला से अबतक 7 गाड़ियां मंडी, कुल्लू, ऊना भेज चुके है। वही मंगलवार को राजभवन से राहत सामग्री की दो वाहनो को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखा कर कुल्लू के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 8 हजार करोड़ का हुआ है नुकसान, 2 हजार करोड़ तुरंत जारी करे केंद्र सरकार: संजीव गुलेरिया

राज्यपाल शिव प्रताव शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है खासकर मंडी व कुल्लू में कई लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे में लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए रेडक्रॉस द्वारा इन क्षेत्रों में गाड़ियां भेजी जा रही है, अब तक सात गाड़ियां रवाना कर चुके हैं और आज 2 गाड़ियां और भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जरूरत प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने की है, जिसके लिए प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल भी हिमाचल का दौरा करेगा।

इस बीच केंद्र द्वारा भी फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आपदा कोष का गठन किया गया है और इस आपदा के समय मे सब को आगे आना चाहिए और सभी लोगो को इस आपदा कोष में अंशदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।