हिमाचलः 8 हजार करोड़ का हुआ है नुकसान, 2 हजार करोड़ तुरंत जारी करे केंद्र सरकार: संजीव गुलेरिया

Himachal: There is a loss of 8 thousand crores, the central government should immediately release 2 thousand crores: Sanjeev Guleria
हिमाचलः 8 हजार करोड़ का हुआ है नुकसान, 2 हजार करोड़ तुरंत जारी करे केंद्र सरकारः संजीव गुलेरिया

उज्जवल हिमाचल। मंडी
एपीएमसी के चेयरमेन एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव गुलेरिया का कहना है कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान जो राशि जारी की है वो पिछले वर्ष हुए नुकसान की है। मौजूदा नुकसान को लेकर केंद्र ने अभी तक कोई भी राशि जारी नहीं की है।

यह बात उन्होंने मंगलवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। संजीव गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण 8 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार 2 हजार करोड़ की राशि तुरंत प्रभाव से जारी करे। यदि केंद्र ऐसा करता है तो इसके लिए प्रदेश उनका आभारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में किया गया अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन


उन्होंने जयराम ठाकुर को भी बचकाने बयानों से परहेज रखने की नसीहत दी। गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता आपदा के समय दूसरों की मदद करने में जुटे हैं न कि हैलिकॉप्टर में सेल्फियां लेने में व्यस्त हैं। सब जानते हैं कि पांच वर्षों तक किसने हैलिकॉप्टर में सेल्फियां ली हैं।

संजीव गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रभावितों को एक-एक लाख से ज्यादा की राहत राशि दी गई है। जबकि इससे पहले मात्र 10-15 हजार की राशि की दी जाती थी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह कदम उठाकर साबित कर दिया है कि वो असली जननायक हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।