उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह जो 17 जुलाई को द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रैत में आयोजित किया गया। जिसमें ज्वाली के निकटवर्ती तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के प्रधानाचार्य राकेश राणा व विद्यालय 8 छात्रों जिनमें संचिता देवी, प्रतिभा ठाकुर , सुप्रिया धीमान, तानिया, सांची रंधावा, पूर्वा वरदान, आर्यन परमार व वंश ठाकुर जोकि मार्च की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला कांगड़ा के सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः खाई में समाई कार, तीन की गई जान
बड़े ही गर्व की बात है की तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विधार्थी हर वर्ष की तरह कक्षा 10वीं और 12वीं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाता है। विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नारियल व प्रिंसिपल राकेश राणा ने बच्चों को इस सम्मान मिलने पर बधाई दी है।