HIMACHAL : कोरोना काल में बच्चों के स्टडी के लिए सरकार ने बनाया फार्मूला ‘हर घर पाठशाला कार्यक्रम का पार्ट टू’

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई में जून से बदलाव होने जा रहा है। हर घर पाठशाला कार्यक्रम का पार्ट टू शुरू करने की शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत एक सप्ताह के दौरान चार दिन अब नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई करवाई जाएगी। पांचवें दिन डाउट दूर किए जाएंगे। छठे और सातवें दिन में बीते चार दिनों के दौरान करवाई गई पढ़ाई के आधार पर व्हाट्सअप क्विज होंगे। हर घर पाठशाला कार्यक्रम पार्ट टू को मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से लांच करवाने की योजना है। अधिकारियों ने लाइव कक्षाओं को लेकर भी प्रस्ताव बनाना शुरू किया है लेकिन विद्यार्थियों के स्तर पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने के चलते यह प्रयास अभी सिरे चढ़ता नहीं दिख रहा है।  इसके अलावा सरकारी स्कूलों के हर विद्यार्थी के घर तक अब दो सप्ताह का शिक्षा से जुड़ा प्रिंट मैटीरियल भी पहुंचाया जाएगा।

17 मर्ह को इसको लेकर बैठक होने की संभावना है। सरकार से मंजूरी मिलते ही इस नई योजना को जून से प्रदेश में शुरू कर दिया जाएगा।  वर्ष 2020 में कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली बार शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई कमियां पाई हैं। पहली से आठवीं कक्षा के बीते दिनों जारी हुए परिणाम में भी देखने को मिला कि विद्यार्थियों के ज्ञान में कमी हुई है। इसके चलते ही अभी प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं किया गया है। इस माह सभी स्कूलों में पुरानी कक्षा के सिलेबस का रिवीजन ही जारी है। 19 अप्रैल को बेस लाइन टेस्ट भी लिया गया था।

अब 27 से 30 मई के बीच एंड लाइन सर्वे भी होना है। विभागीय अधिकारियों ने कमियों को दूर करने के लिए नया प्रस्ताव तैयार कर लिया है। हर घर पाठशाला कार्यक्रम का अब पार्ट टू शुरू करने की योजना है।

इसमें सप्ताह के पहले चार दिनों में पढ़ाई करवाई जाएगी। पांचवां दिन शंकाओं को दूर करने के लिए रखा जाएगा।  शंकाओं को भी विषय वार दूर करने के लिए समय तय किया जाएगा। सप्ताह के छठे और सातवें दिन व्हाट्सअप से क्विज होगा। इसके अलावा अब सभी विद्यार्थियों को घरों में वर्कशीट पहुंचाई जाएगी।