बरात लेकर जा रहे दूल्हे की रास्ते में आई रिपोर्ट पॉजिटिव, पुलिस ने भेजा कोविड सेंटर, उधर- दूल्हन के पिता ने करवा दी बरात न लाने पर FIR 

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

मध्य प्रदेश के धार में उस वक्त एक अजीब वाक्या सामने आया जब दूल्हा शादी करने से पहले ही कोरोना सेंटर पहुंच गया। धार जिले के बाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरात लेकर जा रहे दो वाहनों की तलाशी ली। दोनों वाहनों में बरात जा रही थी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों में सवार 20 बरातों की रैपिड एंटीजन जांच करवाई, जिसमें दूल्हा और वाहन का एक चालक कोरोना संक्रमित निकला।

पुलिस ने दूल्हा को कुक्षी कोविड केयर सेंटर भेज दिया, लेकिन वाहन चालक फरार हो गया। बरात में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इधर पुलिस ने पीपरी में लड़की के पिता पर बिना अनुमति शादी करने और बरात बुलाने के खिलाफ केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस टीम राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वाहन क्रमांक (एमपी 09 बीडी 8377) और (एमपी 09 बीपी 4623) में बरात पीपरा जा रही थी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन रोककर पूछा तो मालूम चला कि शादी करने जा रहे हैं। अधिकारियों ने शादी आयोजन के लिए पास दिखाने की मांग की जिसपर सभी लोग सहम गए। प्रशासन ने सभी का रैपिड टेस्ट कराने को कहा, जिसमें दूल्हा और एक वाहन चालक पॉजिटिव निकल गया। प्रशासन ने दूल्हे को कोविड सेंटर भेज दिया, लेकिन चालक वहां से होशियारी से फरार हो गया।