हिमाचलः किसान की मौत के बाद हड़प ली 5 बीघा जमीन, न्यायालय में मामला दर्ज

Himachal: Grabbed 5 bighas of land after farmer's death, case filed in court
हिमाचलः किसान की मौत के बाद हड़प ली 5 बीघा जमीन, न्यायालय में मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक किसान की मौत के बाद उद्योग ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर न्यायालय के आदेशों के बाद मामला दर्ज किया गया है। यह मामला करीब तीन दशक पुराना है और उस समय सारा रिकॉर्ड भी ऑफलाइन होता था।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः अगस्त के दूसरे या तीसरे हफ्ते से शुरू होगीं पीजी कक्षाएं

बद्दी के निकट गांव तखडू माजरा तहसील बद्दी के किसान रब्बल ने एक उद्योग को अपनी करीब 5 बीघा 15 बिस्वा जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था। कंपनी का दावा था कि उनकी इस मसले पर जीपीए मिली हुई थी। उसके बाद रब्बल की 24 अगस्त 1998 को मौत हो गई।

शिकायतकर्ता देवराज पुत्र रब्बल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि कंपनी ने फर्जी जीपीए बनाकर संबंधित जमीन अपने नाम करवा ली और यह जमीन अब करोड़ों रुपये की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने जाली दस्तावेज बनाकर एक मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर इस जमीन को हड़प लिया।

2004 में कंपनी ने उनको जिंदा दिखाकर जमीन को अपने नाम कर लिया। उधर, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कोर्ट के आदेश पर जमीन के विवाद और उसकी खरीद फरोख्त को लेकर मामला दर्ज हुआ है। चूंकि यह मामला तीन दशक पुराना है इसलिए इसमें हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट बद्दी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।