हिमाचलः एएफसीबी हाईस्कूल की दुर्दशा को लेकर छात्रों के अभिभावक उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

Himachal: Guardians of students will submit memorandum to Deputy Commissioner regarding the plight of AFCB High School
हिमाचलः एएफसीबी हाईस्कूल की दुर्दशा को लेकर छात्रों के अभिभावक उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। योल
कभी जाना माना प्रतिष्ठित स्कूल होता था लेकिन आज 70 साल बाद आंसू बहाने पर मजबूर हो रहा अपनी बेहाली पर! जी हां हम बात कर रहे योल के एएफसीबी हाईस्कूल की। आपको बता दें कि यह स्कूल 1954 में खुला था और योल के व आसपास के क्षेत्रों के अलावा दूरदराज के छात्र भी यहां से ही शिक्षा ग्रहण करते आए है।

कई सैन्य अधिकारी, इंजिनियर, डॉक्टर इस स्कूल ने दिए लेकिन जब से छावनी बोर्ड का विघटन हुआ तब से अध्यापकों की कमी के चलते स्कूल की हालत ही बिगड़ चुकी है। अध्यापक तो पूरे है ही नहीं, चपरासी माली तक नहीं है। राज्य प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सुन्द्रशी में 28 अगस्त से 10 सितम्बर तक लगेगा श्री मणि महेश लंगर


इस मसले को लेकर सोमवार को सभी छात्रों के अभिभावक स्कूल परिसर में इकट्ठे हुए और विचार विमर्श कर यह फैसला लिया कि शुक्रवार को एसएमसी के प्रधान पंकज मैहरा व कई संगठनो को साथ लेकर जिला उपायुक्त के समक्ष ज्ञापन सौंपा जाएगा

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।