हिमाचलः सुन्द्रशी में 28 अगस्त से 10 सितम्बर तक लगेगा श्री मणि महेश लंगर

Himachal: Shri Mani Mahesh Langar will be organized in Sundashi from 28th August to 10th September
हिमाचलः सुन्द्रशी में 28 अगस्त से 10 सितम्बर तक लगेगा श्री मणि महेश लंगर

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
श्री मणि महेश लंगर सेवादल इस बार 28 अगस्त से 10 सितंबर तक श्री मणिमहेश के सुन्द्रशी में 21वां लंगर लगायेगा। सेवा दल के प्रवक्ता रामनाथ शर्मा व महासचिव अवतार सिंह गिल ने बताया कि विशाल लंगर 25 अगस्त को लब, जवाली, रेहन, फतेहपुर, धमेटा, राजा का तालाब, गंगथ, नागाबाड़ी के विभिन्न मन्दिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद श्री मणि महेश के लिए रवाना होगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आर्य समाज मंदिर में किया गया हवन व सत्संग का आयोजन 


उन्होंने बताया कि 28 अगस्त से 10 सितंबर तक श्रदालुओं के लिए निःशुल्क रहने खाने व मेडिकल सुविधा दी जायेगी। सेवा दल द्वारा यात्रा के दौरान आपात स्थिति के लिए हड़सर में एम्बुलेंस की भी सुविधा निःशुल्क दी जायेगी। उन्होंने बताया कि लंगर को सफल बनाने के लिए 20 सेवादार सेवा के लिए जाएंगे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।