हिमाचलः आर्य समाज मंदिर में किया गया हवन व सत्संग का आयोजन

Himachal: Havan and satsang organized in Arya Samaj temple
हिमाचलः आर्य समाज मंदिर में किया गया हवन व सत्संग का आयोजन
उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

जिला कांगड़ा के आर्य समाज मंदिर इन्दौरा में आर्य समाज मंदिर नूरपुर दारा आज एक हवन व सत्संग का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधान डॉ. सी एल सूदन, महामंत्री एस पी राणा, स्वामी संतोषानंद, मास्टर रघुवीर सिंह, जगमोहन शर्मा, नीतू आर्या आदि के निमंत्रण पर साप्ताहिक सत्संग में नूरपुर की टीम ने भाग लिया।

इस अवसर पर नूरपुर आर्यसमाज के प्रधान सीपी महाजन, महामंत्री प्रवीण महाजन, कोषाध्यक्ष सुधन महाजन, रजिन्द्र शर्मा, जीवन महाजन, रजिन्द्र महाजन सहित शामिल होने का अवसर मिला। यज्ञ, सत्संग, संगठन की महत्ता एकता व दायित्व पर परिचर्चा के साथ भवन रख-रखाव व सदुपयोग व नई कार्यकारिणी गठन आदि पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डीएवी स्कूल तियारा में श्रावणी वैदिक प्रचार सप्ताह का किया गया आयोजन


इस मौके पर आर्यसमाज इन्दौरा को और संगठित होकर कार्य करने का प्रयास करते रहने पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इन्दौरा में आर्य समाज संस्था काफी सालों से एक्टिव नहीं थी इसलिए नूरपुर आर्य समाज मंदिर की टीम ने हवन करके इन्दौरा आर्य समाज मंदिर को जागरूक किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।