हमीरपुर: बिना ड्राइवर के ही दौड़ पड़ी कार, फुटपाथ क्रॉस कर दुकान में जा घुसी

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित डांग क्वाली में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक कार फुटपाथ को लांघ कर दुकान में जा घुसी। हालांकि उस समय फुटपाथ पर कोई नहीं चल रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा घट सकता था।

जिस दुकान में कार घुसी थी, उस दुकानदार को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। बता दें कि डांग कवाली में जब कार चालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर जैसे ही रेस्टोरेंट की ओर जाने लगा, तो कार अपने आप ही चल पड़ी और फुटपाथ को लांघते हुए रेस्टोरेंट के साथ लगती टेलर की दुकान के शीशे तोड़कर अंदर की ओर लटक गई।

ऐसे में दुकान के अंदर बैठा दुकानदार भी डर के मारे चिल्ला पड़ा। हालांकि कार चालक को जैसे ही इसका आभास हुआ, तब तक कार दुकान में जा घुसी थी, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है।