नि‍जी स्‍कूलों ने बिना जनरल हाउस बुलाए ही बढ़ा दी फीस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में निजी स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी का मामला तूल पकड़ गया है। शहर में चल रहे कई निजी स्कूलों ने आठ से 10 प्रतिशत तक फीस में बढ़ोतरी कर दी है। मार्च में स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। स्कूल प्रबंधकों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को फीस बुक ही नहीं दी। अप्रैल में फीस बुक दी गई। मामला निदेशालय तक पहुंच गया है।

शिक्षा निदेशालय ने पिछले साल आदेश जारी किए थे कि कोई भी स्कूल बिना जनरल हाउस और पीटीए की स्वीकृति फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकता। फीस बढ़ोतरी करने से पहले पीटीए की बैठक आयोजित की जाएगी। उसमें इस पर चर्चा कर ही निर्णय लिया जाएगा, लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं किया गया है।

ज्यादातर स्कूलों ने तो पीटीए का गठन ही नहीं किया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने कहा कि बिना जनरल हाउस फीस बढ़ाने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक हालांकि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद स्कूलों से इसको लेकर रिकार्ड मांगा जाएगा और इस मामले में कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

पिछले आदेशों की अवहेलना

निजी स्कूलों की फीस को लेकर शिक्षा विभाग ने दो साल में कई आदेश जारी किए हैं, लेकिन स्कूलों ने इस बार किसी भी आदेश को नहीं माना है। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।