हमीरपुर के सीआरपीएफ जवान की नागालैंड में मौत के बाद बवाल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

ग्राम पंचातय मति टीहरा के गांव सियूनी के सीआरपीएफ जवान की नागालैंड में हुई मौत मामले में परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस थाना हमीरपुर का घेराव किया। परिजनों का कहना है कि सीआरपीएफ जवान आत्महत्या नहीं कर सकता था। मृतक के भाई ने बताया कि नौ अप्रैल को सुबह उसकी उसके भाई से बात हुई थी। उस दौरान उसने बताया कि उसे बेवजह तंग किया जा रहा है। हालांकि वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा।

कुशल कुमार ने मामले में सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग की है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान की नागालैंड में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि जवान ने वहां आत्महत्या की है। हालांकि परिजनों ने मौत मामले की जांच की मांग की है। सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाना हमीरपुर का घेराव करने के साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि नागालैंड में मृतक का पोस्टमार्टम हो चुका है। हालांकि परिजनों के बढ़ते आक्रोश के बाद पुलिस मामले गंभीरता को देखते हुए कड़ा कदम उठा सकती है।

मृतक का दोबारा से पोस्टमार्टम करवाया जा सकता है। मृतक के भाई कुशल ने बताया कि उसकी उसके भाई से बात हुई थी। उस दौरान सीआरपीएफ में तैनात उसके भाई ने बताया था कि उसे अनावश्यक तंग किया जा रहा है। इसके बाद सीआरपीएफ जवान का शव चेकपोस्ट के पास लटका हुआ मिला था। ऐसे में परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि मृतक को आत्महत्या के लिए विवश किया गया है। इस सारे मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की गई है। वहीं, इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि घटना नगालैंड में हुई है, ऐसे में वहां से ही कार्रवाई होगी।