हिमाचल का तीर्थ स्थान के रूप में उभरेगा बिलासपुर एम्स, जनता देखने जरूर जाए: जेपी नड्डा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत निचले भटेड में जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा एम्स होगा। इसी के साथ बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान के रूप में भी उभरकर सामने आएगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर एम्स में इलाज करवाने के लिए लोग जरूर जाएं। इसके साथ ही वहां पर व्यवस्थाएं व सुविधाओं को देखने के लिए भी लोगों को जाना चाहिए। नड्डा ने कहा कि बिलासपुर के बंदला में स्थापित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से एक तरफ जहां देश के सबसे बड़े इंजीनियर निकलेंगे तो वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी बंदला विकसित होगा।जेपी नड्डा की जनता से अपील।वहीं, जेपी नड्डा ने कहा कि उनका अपने जिला बिलासपुर में आना बहुत कम होता है, क्योंकि देश की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है।

कभी उत्तर प्रदेश तो कभी मणिपुर तो कभी गोवा में आना-जाना लगा रहता है, लेकिन जो सुकून अपने घर बिलासपुर में आकर मिलता है वह कहीं भी नहीं है। बताते चलें कि नड्डा मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद बिलासपुर एम्स का निरीक्षण करने के लिए भी जाएंगे जहां पर वो अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी करेंगे।