जनता कर रही है चुनाव का इंतजार, अब नहीं चाहिए झूठी व जुमलेबाज BJP सरकार: राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर 
लगातार महंगाई बढ़ाने में लगी बीजेपी सरकार की नाकामी का आलम यह है कि अब डिपुओं में जनता को मिलने वाले सरसों का तेल इस महीने नहीं मिलेगा। कारण जो भी हों लेकिन महंगाई के दौर में डिपुओं में राशन न मिलना सरकार की नाकामी व लापरवाही को उजागर कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा सुजानपुर की ग्राम पंचायत ख्याह लोहारियां में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
राणा ने इस अवसर पर 13 महिला मंडलों को समाज सेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया। समारोह पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राणा ने 12 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व एक-एक टेंट देकर प्रेरित व सम्मानित किया जबकि एक स्वयं सहायता समुह को भी टेंट देकर समाज सेवा में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राणा ने धंगोटा ब्राह्मणा में शमशान घाट पर शेड के निर्माण के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। राणा ने कहा कि जनता बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद न रखे। क्योंकि बीजेपी सरकार लोकतंत्र में सरकार को पूंजीवाद के एजेंडे पर चला रही है।
जिसमें जनता के हितों को दरकिनार करते हुए पूंजीपतियों के हितों की पैरवी की जा रही है। सड़कें खराब रहें, लोगों को डिपुओं में राशन न मिल, अस्पतालों में मरीजों को इलाज न मिले, भरी बरसात में जनता को पानी न मिले, इन सब जनहित की बातों से बीजेपी का कोई वास्ता नहीं है, यह प्रमाणित हो चुका है। उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाली बीजेपी के शिकंजे से छूटना है तो समाज के सभी वर्गों को बीजेपी का तख्ता पलट करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में नौकरियों के लिए लागू किए जा रहे नए-नए कानूनों से युवा तंग आ चुके हैं। जबकि इन शिक्षित युवाओं के अभिभावक सरकार के रवैये से लगातार आहत और प्रताडि़त हो रहे हैं। लेकिन बीजेपी के पास सत्ता को हासिल करने के लिए तो करोड़ों का बजट है जबकि आम आदमी पर सरकार फुटी कौडी खर्च नहीं करना चाह रही है। यही कारण है कि अब जनता का मोह सरकार से पूरी तरह भंग हो चुका है और जनता अब बस चुनाव का इंतजार कर रही है।