युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बिलासपुर में वितरित किए गए स्पोर्ट्स किट

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

चेतना संस्था हिमाचल प्रदेश द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ग्राउंड में रोजगार मेले के सफल आयोजन के बाद समाजसेवी हरीश नड्डा युवाओं को नशे से दूर रखने व उनके शारीरिक विकास के मद्देनजर युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट वितरित कर रहे हैं। बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा से शुरू हुए स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम जिला के झंडूता, घुमारवीं व नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र को पूरा करते हुए 11 जुलाई को समापन हो जाएगा।

घुमारवीं के एक निजी होटल ग्राउंड में आज आयोजित स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल मुख्यरूप से मौजूद रहे। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान 150 युवक मंडलों के माध्यम से घुमारवीं के युवाओं को स्पोर्ट्स किट वितरित किये गए। वहीं, समाजसेवी हरीश नड्डा की इस पहल की कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने जमकर सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेलों की तरफ अग्रसर करने की यह पहल काफी शानदार है।

जिससे युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास हो पाता है और खेलों की दुनिया में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा आगे आकर कुछ नया कर सकते हैं। साथ ही कैबिनेट मंत्री राजिंद्र ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में पुत्र होने के बावजूद हरीश नड्डा के समाज सेवा के कार्यों में आगे आकर काम करने को ना केवल चुनौती पूर्ण बताया बल्कि उनके द्वारा युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़कर समाज के लिए काम करने के लिए एक प्रेरणास्रोत बनने की बात भी कही है।

वहीं, स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाजसेवी हरीश नड्डा ने कहा कि बिलासपुर जिला के 500 युवक मंडलों को उन्होंने स्पोर्ट्स किट वितरित किये हैं ताकि ग्रामीण स्तर पर युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने का मौका दिया जा सके।