हिमाचलः बिलासपुर में आपदा से हुए नुकसान का स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने किया दौरा

हिमाचलः बिलासपुर में आपदा से हुए नुकसान का स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने किया दौरा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
एक दिवसीय दौरे पर आए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता व श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने बिलासपुर जिला में जिला स्तरीय सहायता एवं पुनर्वास समिति की बैठक में हिस्सा लिया और जिला में आपदा हुए नुकसान का आकलन किया गया है। यह आंकलन का आंकड़ा लगभग 120 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उसके पश्चात पंजगाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया।

उन्होंने वहां 3 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से पुराने भवन के स्थान पर बनने वाले नए भवन के निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भवन निर्माण के लिए स्थानीय लोगों व चिकित्सा समुदाय के सुझावों पर भी गौर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए 86 लाख 55 हजार रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग को प्रदान कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचलः पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना हम सब का परम कर्तव्यः रमेश सिंह


उन्होंने विश्वास जताया कि स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण से जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने आज नम्होल के दगसेच गांव में आपदा से प्रभावित परिवारों के घर का जायजा भी लिया। उन्होंने सहायता के रूप में दगसेच नम्होल निवासी रामपाल, सीमा देवी व श्याम लाल को एक-एक लाख रूपये के चेक भी भेंट किए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार सक्रियता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को त्वरित प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।