हिमाचलः किसी भी खुशी के अवसर या त्यौहार पर एक पौधा जरूर लगाएंः रामकृष्ण चौधरी

पेड़-पौधे व हरियाली से हमारा वातावरण होता है शुद्ध पर्यावरण को सुरक्षित रखना सबका कर्तव्य

Himachal: Plant a sapling on any happy occasion or festival: Ramakrishna Chowdhary
हिमाचलः किसी भी खुशी के अवसर या त्यौहार पर एक पौधा जरूर लगाएंः रामकृष्ण चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
इस साल के वन महोत्सव में हर कोई बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है। इस पौधारोपण के महाअभियान में कांगड़ा के समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कांगड़ा के शिव शक्ति क्लब सेवकरां को पौधे वितरित किए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारे तथा हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए आवश्यक है। इसलिए सभी को किसी न किसी खुशी के अवसर या त्यौहार पर पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे व हरियाली से हमारा वातावरण शुद्ध होगा।

यह भी पढ़ें:  हिमाचलः बिलासपुर में आपदा से हुए नुकसान का स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने किया दौरा


इसके साथ ही हम सभी को स्वस्थ रहने में लाभदायक साबित होगा। प्रकृति को बचाने के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए। यह हम सब का परम कर्तव्य है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, पानी बचाएं और पॉलिथीन का प्रयोग ना करें।

कचरे को इधर-उधर ना फेंक कर कूड़ेदान में कचरे का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलजुलकर प्रयास करें तो पर्यावरण को बर्बाद होने से रोक सकते हैं क्योंकि यदि अच्छा पर्यावरण होगा तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं। इस पौधारोपण वितरण में रामकृष्ण चौधरी के अलावा शिव शक्ति क्लब सेवकरां के प्रधान राहुल चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष साहिल कुमार व आशीष कुमार मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।