हिमाचल: अस्पताल आने वाले मरीजों के फिर होंगे कोरोना टेस्ट, सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी

file photo

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले सभी मरीजों के फिर कोरोना टेस्ट होंगे। दिल्ली और प्रदेश के अन्य पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने जिलों के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है।

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के चलते राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सख्ती के आदेश जारी किए गए हैं। बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग होगी। प्रदेश के पर्यटक स्थलों में भी चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है। हर जिले में प्रतिदिन 500 से ज्यादा सैंपल लेने होंगे।

मौजूदा समय में प्रदेश के हर जिले में बहुत कम कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। हिमाचल में अभी बिलासपुर और लाहौल-स्पीति कोरोना मुक्त हैं।प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने कहा है कि कोरोना के प्रति लापरवाही खतरनाक हो सकती है। लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है। मास्क सभी को पहनना होगा।